Friday, October 18

*शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतगणना का कार्य*

*डीसी निशांत कुमार यादव व पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता से पूरा करवाया मतगणना कार्य* 

*मतगणना पर्यवेक्षक भी रहे मौजूद*

गुरुग्राम ।   राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में आज डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे।

गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के 435 मतदान केंद्रों की गणना के लिए दो मतगणना केंद्र बनाए गए थे। जिनमें निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम रविन्द्र कुमार तथा जिला परिषद के सीईओ जगनिवास बतौर आरओ तैनात रहे। जनरल ऑब्जर्वर समीर वर्मा की देखरेख में यहां मतगणना के 16 राऊंड करवाए गए। चुनाव परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने एक लाख 22 हजार 301 मत प्राप्त कर निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल को 67 हजार 789 मतों से पराजित किया। नवीन को 54 हजार 512 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर ने 46 हजार 784 मत प्राप्त किए।

पटौदी विधानसभा क्षेत्र के 259 मतगणना केन्द्रों की गिनती 19 राऊंड में पूरी की गई। एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी दिनेश लुहाच तथा एआरओ तहसीलदार नवजीत कौर ने मतगणना कार्य संपन्न करवाया। यहां काउंटिंग सेंटर में मतगणना पर्यवेक्षक ज्योत्सना सिंह भी मौजूद रहीं। पटौदी में भाजपा उम्मीदवार बिमला चौधरी को विधायक चुना गया। उन्होंने 98 हजार 45 वोट लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी को 46 हजार 297 मतों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी को 51 हजार 748 मत मिले।

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 521 बूथों की गणना के लिए दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए थे। जहां एडीसी हितेश कुमार मीणा व एसडीएम अंकित कुमार चौकसे निर्वाचन अधिकारी के तौर पर तैनात रहे। यहां जनरल ऑब्जर्वर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मतगणना के कार्य पर निगरानी रखी। बादशाहपुर की गिनती 19 राऊंड में पूरी की गई। यहां भाजपा के राव नरबीर सिंह ने एक लाख 45 हजार 248 मत प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव को 60 हजार 612 वोटों से पराजित किया। वर्धन यादव को 84 हजार 636 वोट मिले। यहां निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदिनी राकेश दौलताबाद ने 30 हजार 833 मत प्राप्त किए।

सोहना विधानसभा सभा में एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी होशियार सिंह ने मतगणना पर्यवेक्षक धनंजय भदौरिया की निगरानी में मतों की गिनती 21 राऊंड में पूरी करवाई। सोहना विधानसभा के 292 बूथों की गणना होने के बाद भाजपा उम्मीदवार तेजपाल तंवर को विधायक चुना गया। तेजपाल तंवर ने 60 हजार 994 वोट लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना को 11 हजार 817 मतों से पराजित किया। रोहतास खटाना को 49 हजार 177 तथा निर्दलीय उम्मीदवार जावेद अहमद को 49 हजार 171 वोट मिले। सभी विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारियों ने विधायक चुने जाने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मतगणना कार्य के लिए आज सुबह से कन्या महाविद्यालय परिसर में कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

————

Leave A Reply

Exit mobile version
türkiye nin en iyi reklam ajansları türkiye nin en iyi ajansları istanbul un en iyi reklam ajansları türkiye nin en ünlü reklam ajansları türkiyenin en büyük reklam ajansları istanbul daki reklam ajansları türkiye nin en büyük reklam ajansları türkiye reklam ajansları en büyük ajanslar