वार्ड सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब, दिया विजय भव: का आशीर्वाद
गुरुग्राम। नगर निगम वार्ड 15 से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही प्रवीन लता राकेश यादव के समर्थन में बुधवार शाम को आयोजित साउथ सिटी कम्युनिटी सेंटर, एफ ब्लॉक मार्केट के सामने आयोजित जनसभा में भारी संख्या में पहुंची वार्ड की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार वार्ड 15 से प्रवीन लता पार्षद बनाकर निगम सदन में वार्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। वार्ड 15 में इस समय एक तरफ लहर चल रही है और सभी वार्ड वासी पर प्रवीन लता के समर्थन में खड़े हुए हैं और सभी ने भारी मतों से विजई बनाकर प्रवीन लता को निगम सदन में भेजने की हुंकार भरी। भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रेमलता यादव के पति राकेश यादव फाजिलपुरिया द्वारा आयोजित इस विशाल वार्ड सम्मेलन में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बुधवार शाम को आयोजित साउथ सिटी कम्युनिटी सेंटर, एफ ब्लॉक मार्केट के सामने आयोजित इस सम्मेलन में हजारों की तादात में प्रवीणलता व समर्थक पहुंचे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर-निगम वार्ड 15 में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रवीनलता राकेश यादव फाजिलपुर जनता के बीच और ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही हैं। वे अपने वार्ड में सुविधाओं में सुधार और वार्ड के समग्र विकास को लेकर लगातार जनसम्पर्क कर रही हैं। अपने प्रचार अभियान के तहत वे मतदाताओं से घर-घर जाकर मुलाकात कर रही हैं और वार्ड की समस्याओं को हल करने का वादा कर रही हैं।
उन्होंने इस अवसर पर कहा यह चुनाव वार्ड 15 के हर नागरिक की भागीदारी का है। जनसमर्थन से ही वार्ड का विकास संभव होगा। प्रवीनलता राकेश यादव ने नागरिक सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता व्यवस्था, जल निकासी, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के लिए रोजगार अवसरों को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। उन्होंने जनता से 2 मार्च को उनके समर्थन में मतदान करने और बदलाव लाने की अपील की। जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ और सकारात्मक प्रचार अभियान को देखते हुए वार्ड 15 में उनकी प्रचंड जीत की संभावनाएँ बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे वार्ड को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। बदले में जनता ने भी उन्हें पूरा आश्वस्त किया कि जिस तरह पिछली बार उन्होंने उनको भारी मतों से विजय दिलाई थी इस बार उससे अधिक मतों से वह उन्हें जीत कर निगम के सदन में भेजेंगे।