Sunday, December 22

डीसी और पुलिस कमिश्रर ने सभी मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए प्रशासन ने

 सुबह 6 बजे तक आ जाएं एजेंट

शांतिपूर्ण मतगणना में सहयोग करें प्रत्याशी व उनके समर्थक-डीसी

गुरूग्राम। चार जून मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए सैक्टर 14 का राजकीय कालेज परिसर तैयारियों और सुरक्षा की दृष्टिï से पूरी तरह चाक-चौबंद है। आज गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव और पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने कालेज परिसर में बनाए गए सभी सात मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया और काउटिंग प्रबंधों की समीक्षा की।

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो और सोहना, पटौदी का एक-एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। एक मतगणना केंद्र पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए है। ईपीबीटीएस व पोस्टल बैलेट पेपर के काउटिंग सैंटर में गणना के लिए 25 टेबल लगाई गई हैं। बाकी 6 मतगणना केंद्रों में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। आज कर्मचारियों को रैंडेमाइजेशन के द्वारा काउटिंग सैंटर में ड्यूटी के लिए बैठा दिया गया है। कल सुबह 6 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम के लॉक खुलवाए जाएंगे। इसके लिए गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को भी सूचना दे दी गई है, ताकि वे अपने काउटिंग एजेंट समय पर सुबह कालेज परिसर में भेज सकें।

डीसी ने बताया कि काउटिंग ऑब्जर्वर के सान्निध्य में मंगलवार को सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना करवाई जाएगी। इसके बाद ईवीएम से काउटिंग की शुरूआत होगी। उन्होंने राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों से अपील की है कि जिस प्रकार से चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण रहा, उसी प्रकार मतगणना के दौरान भी शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों और काउटिंग एजेंटों को कल सुबह कालेज में प्रवेश करना है, वे निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए पास अवश्य लेकर आएं। बगैर पास के किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। मतगणना के कार्य के लिए करीब 700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारियों व काउटिंग एजेंटों के लिए भोजन-पानी आदि की व्यवस्था यहीं की गई है।

निशांत कुमार यादव ने बताया कि मतगणना एजेंट वोट की नोटिंग के लिए कागज तथा मतदान के समय बूथ पर उन्हें दी गई फार्म 17 सी की कॉपी ला सकते हैं।

पुलिस कमिश्रनर विकास अरोड़ा ने बताया कि राजकीय कालेज के अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी आम आदमी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। कालेज के बाहर भी यातायात प्रबंध के लिए पुलिस नाके लगा दिए गए हैं। करीब एक हजार सुरक्षा कर्मचारी मतगणना केंद्रों के आसपास तैनात रहेंगे। कालेज परिसर में किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक आइटम, चाकू, ब्लेड आदि अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए एजेंटों की गाडिय़ां कालेज के बाहर खड़ी होंगी, वे अपना रैड स्टिकर का पास लगाकर लाएं।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसीयूटी अनिरूद्घ यादव, सोहना के एसडीएम सोनू भट्टï, डीसीपी डा. मयंक गुप्ता, डीसीपी विरेंद्र विज, डीसीपी दीपक गहलावत, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम होश्यिार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, एमसीजी के संयुक्त आयुक्त नरेश यादव इत्यादि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version
türkiye nin en iyi reklam ajansları türkiye nin en iyi ajansları istanbul un en iyi reklam ajansları türkiye nin en ünlü reklam ajansları türkiyenin en büyük reklam ajansları istanbul daki reklam ajansları türkiye nin en büyük reklam ajansları türkiye reklam ajansları en büyük ajanslar