सिरसा 69.77 प्रतिशत मतदान के साथ रहा टॉप पर
चंडीगढ़, – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों के लिए 64.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि फाइनल आंकड़ों के अनुसार सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 69.77 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 67.34 प्रतिशत तथा कुरूक्षेत्र में 67.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार, फरीदाबाद में 60.52 प्रतिशत, हिसार में 65.27 प्रतिशत, सोनीपत में 63.44 प्रतिशत, रोहतक में 65.68 प्रतिशत, भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 65.39 प्रतिशत, करनाल में 63.74 प्रतिशत तथा गुडग़ांव में 62.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
———