गुडग़ांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना क्षेत्र के एक गांव से चार बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला ने यह तीसरी शादी रचाई है। महिला के चार बच्चे हुए, जिनमें से दो बच्चों की प्री मैच्योर डिलीवरी होने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चियां जीवित हैं। फिलहाल दोनों बच्चियों को छोड़कर महिला झज्जर निवासी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं अब महिला के पूर्व पति का आरोप है कि वह उसकी भतीजी की सोने की दो अंगूठियां व चांदी की दो जोड़ी पाजेब चोरी कर ले गई है। वहीं इस संबंध में मारुति कुंज पुलिस चौकी ने शिकायत ले ली है।
मारुति कुंज चौकी के तहत आने वाले एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली के झटीकरा गांव हुई थी। 10 दिन पहले उसकी पत्नी घर अचानक चली गई थी। जब वह अपनी ससुराल पहुंचा तो उसे वहां भी उसकी पत्नी नहीं मिली। इस पर उसने ससुराल पक्ष के लोगों से बात की। इस पर उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी झज्जर निवासी युवक के साथ गई है। इसके बाद गांव के कई लोग समझौता कराकर वापस ले आए थे। लेकिन गत 20 अप्रैल को दोबारा उसकी पत्नी उसकी भतीजी की सोने व चांदी के आभूषणों को लेकर फरार हो गई। महिला के पति ने बताया कि आरोपी महिला से उसकी दूसरी शादी थी। इससे पहले फरीदाबाद में उसका विवाह हुआ था। लेकिन कुछ दिन बाद उसके परिजनों ने उससे उसकी शादी करा दी थी। आरोप है कि जब वे जेवरात चोरी होने को लेकर मारुति कुंज चौकी में शिकायत देने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि वे सूचना के तौर पर शिकायत ले लेंगे लेकिन उनका यह घरेलू मामला है, वे इसमें कार्रवाई कुछ नहीं कर सकेंगे।