गुडग़ांव, (ब्यूरो): न्यू कॉलोनी एरिया में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर किराएदारों ने मकान मालकिन को छह लाख रुपए की चपत लगा दी। यही नहीं आरोपी महिला की दुकान से भी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ज्योति पार्क निवासी मंजू ने बताया कि उनके मकान में रजनी, प्रेम, नवीन, सचिन और कविता एक साथ किराये पर रहते थे। रजनी ने कुछ दिन पहले मंजू से कहा कि उनके रिश्तेदार दिल्ली में कस्टम डिपार्टमेंट में हैं। वे दुबई से सस्ता सोना मंगाकर देते हैं। रजनी ने मंजू को भी सस्ता सोना दिलाने का झांसा दिया और दो बार में छह लाख रुपये ले लिए। उसने 20 अप्रैल तक सोना मंगाकर देने की बात कही। मंजू की ननद सुषमा की कपड़े की दुकान है। आरोपियों ने सस्ते कपड़े दिलाने के नाम पर सुषमा से 70 हजार रुपए ले लिए। 20 अप्रैल को मंजू और सुषमा किसी के घर शोक प्रकट करने गए थे। पीछे से रजनी, प्रेम, नवीन, सचिन और कविता अपना-अपना सामान लेकर फरार हो गए। उन्होंने नीचे सुषमा की दुकान से भी कपड़ों की चोरी की। जब उन्हें फोन मिलाया गया तो स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।