–गैरतपुर बास में बने अवैध इन कैफे में स्वीमिंग पूल, रूम व बार आदि बने
–डीटीपी आरएस बाठ ने दौरा करने के बाद थमाए नोटिस
गुडग़ांव, 22 अप्रैल (ब्यूरो): जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ ने सोमवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र के गैरतपुर बास में बने 13 कैफे में दौरा किया। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे कैफे के मालिकों को नोटिस दिए गए हैं। डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि इन कैफे को अवैध रूप से अरावली की पहाड़ी के नजदीक बनाया गया है। एक-एक कैफे 500 वर्ग गज से एक हजार गज के क्षेत्र में बनाया गया है, जहां अवैध रूप से कमर्शियल एक्टिविटी होती मिली। इस संबंध में सभी कैफे मालिकों को नोटिस देकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि गैरतपुर बास पंडाला के नजदीक अवैध कैफे चल रहे हैं। जहां आने-जाने वाले लोगों के लिए रूम्स, स्वीमिंग पूल समेत अन्य एक्टिविटी कराई जाती हैं और मोटी रकम वसूली जाती है, लेकिन किसी भी कैफे के पास अनुमति नहीं है। ऐसे में जीएमडीए की ओर से नोटिस देकर कैफे पर कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी गई है। इस दौरान सीएम फ्लाइंग, खेल विभाग, पंचायत, सीआईडी व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी भी साथ रहे। उन्होंने बताया कि ये 13 कैफे करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये कैफे लीज पर पांच से दस साल के लिए ले रखे हैं। जिसके लिए जमीन मालिक हर महीने प्रत्येक कैफे से 80 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक किराया वसूलते हैं। इस दौरान जीएमडीए से डीटीपी आरएस बाठ, एटीपी मांगेराम पिलानिया, वंशु धनखड़ प्लांनिग ऑफिसर आकाश राव जेई व सुमित बुरा उपस्थित रहे। इसी तरह सीआईडी से सतबीर, सुरेश, ब्रह्मप्रकाश, सुबे सिंह, खेल विभाग से शिवानी कटारिया, पंचायत विभाग से अंकित पंचायत सचिव व डीएचबीवीएन रोहित खान जेई उपस्थित रहे
।