Saturday, December 21

गुडग़ांव, 22 अप्रैल (ब्यूरो): डीसीपी मानेसर दीपक ने पुलिस लाइन मानेसर में मानेसर जोन के सभी थाना प्रबंधकों,चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें उन्होंने क्राइम मीटिंग व ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डीसीपी ने थाना क्षेत्रों में होने वाले अपराधों के समाधान संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं मुख्य मुद्दों तथा मामलों पर चर्चा की गई। उन्होंने वाहन चोरी व सेंधमारी की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पीसीआर, ईआरवी व नाका ड्यूटी, ग्राम प्रहरियों के प्रभावी कार्यवाही के संबंध में थाना प्रबंधकों को आवश्यक आदेश देते हुए उनकी सख्ती से पालना कराने को निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान उन्होंने महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वहीं महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के मामले में त्वरित कार्यवाही करने के तथा किसी भी मामले को अधिक समय तक लंबित नहीं रखने व थाना में आने वाली शिकायतों के बारे में भी थाना प्रबंधकों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्षेत्र में बदमाशों, अवैध नशीले पदार्थ बेचने वालों व अवैध रूप से शराब बेचने वालों की जानकारी लेकर उनका डेटा तैयार करना तथा उन पर नजर रखने तथा अवैध मादक पदार्थ तथा शराब बेचने वालों की जानकारी थाना प्रबंधक व जांच अधिकारियों को देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य उच्च अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रहरी ऐप के बारे में दिए गए दिशा निर्देशों के बारे मे जानकारी देना तथा ई-बीट सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाकर बेहतर पुलिसिंग, आमजन के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करना, पब्लिक के साथ समन्वय बनाना तथा अपराधियों पर नजर रखकर अपराधों पर लगाम लगाना है।

विशेष मीटिंग के दौरान एसीपी पटौदी हरिंदर कुमार, एसीपी मानेसर सुरेंद्र सिंह, मानेसर जोन के सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, ग्राम प्रहरी, सहायक ग्राम प्रहरी व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Exit mobile version
türkiye nin en iyi reklam ajansları türkiye nin en iyi ajansları istanbul un en iyi reklam ajansları türkiye nin en ünlü reklam ajansları türkiyenin en büyük reklam ajansları istanbul daki reklam ajansları türkiye nin en büyük reklam ajansları türkiye reklam ajansları en büyük ajanslar