Saturday, August 30

*- चारों विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी ने आवंटित किए चुनाव चिन्ह*

*पटौदी विधानसभा में 7 प्रत्याशी मैदान में, रिटर्निंग अधिकारी दिनेश लुहाच ने अलॉट किए चुनाव चिन्ह*

गुरूग्राम ।विधानसभा आम चुनाव 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन वापसी के अंतिम दिन 15 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया। जिला की चारों विधानसभा में अब कुल 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला की चारों विधानसभा नामतः पटौदी, गुड़गांव, बादशाहपुर व सोहना में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ने अपनी कोर्ट में उपस्थित सभी प्रत्याशियों व उनके इलेक्शन एजेंट को दोपहर तीन बजे के उपरांत चुनाव चिन्ह का आवंटन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने सभी 47 प्रत्याशियों से आह्वान किया है कि वे सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता को बनाए रखे। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए प्रचार प्रसार करें। 

 

*पटौदी विधानसभा में 7 प्रत्याशी मैदान में, रिटर्निंग अधिकारी दिनेश लुहाच ने अलॉट किए चुनाव चिन्ह*

पटौदी विधानसभा में एक प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने उपरांत अब 7 उम्मीदवार मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश लुहाच ने सभी 7 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किया। इसमें जननायक जनता पार्टी से अमरनाथ जेई को

चाबी, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से पर्ल चौधरी को हाथ का निशान, इंडियन नेशनल लोकदल से पवन कुमार बहोड़ा को ऐनक,

आम आदमी पार्टी से प्रदीप जाटौली को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से बिमला चौधरी को कमल का निशान, निर्दलीय उम्मीदवार सत्यवीर को एयरकंडीशनर व गुरदास को सेब का चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया।

 

 

 

*सोहना विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने 10 उम्मीदवार को अलॉट किए चुनाव चिन्ह*

सोहना विधानसभा में 9 प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने उपरांत अब 10 उम्मीदवार मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होशियार सिंह ने सभी 10 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी से तेजपाल को कमल का फूल, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र को झाड़ू, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रोहताश सिंह को हाथ का निशान, बहुजन समाज पार्टी से सुंदर भड़ाना को हाथी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से अताउल्ला खान को प्रेशर कुकर, आजाद समाज पार्टी (कांसीराम) से विनेश कुमार को केटल, निर्दलीय उम्मीदवार

कल्याण सिंह को कांच का गिलास, जावेद एहमद को बैट, दयाराम को कैंची व सुभाष चंद को बाल्टी का निशान अलॉट किया गया।

 

*बादशाहपुर विधानसभा में दो प्रत्याशी ने लिया अपना नामांकन वापिस, रिटर्निंग अधिकारी अंकित चोकसी ने 13 उम्मीदवार को अलॉट किए चुनाव चिन्ह*

बादशाहपुर विधानसभा में 2 प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने उपरांत अब 13 उम्मीदवार मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंकित चोकसी ने सभी 13 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किया। इसमें बहुजन समाज पार्टी से जोगिंदर सिंह को हाथी, भारतीय जनता पार्टी से नरबीर सिंह को कमल का फूल, आम आदमी पार्टी से बीर सिंह को झाड़ू, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से वर्धन यादव को हाथ का निशान, जननायक जनता पार्टी से सुरेंद्र कुमार को चाबी,

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चंद्रपाल को बांसुरी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कम्युनिस्ट) से बलवान सिंह को कांच का गिलास, निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदिनी जांघू को बाल्टी, रविंद्र यादव को दूरबीन, राकेश भारद्वाज को गैस सिलेंडर, रामभक्त यादव को ऑटो रिक्शा, विनोद कुमार को कैलकुलेटर व सतीश को बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया।

 

*गुड़गांव विधानसभा में 17 प्रत्याशी मैदान में, आरओ रविंद्र कुमार ने अलॉट किए चुनाव चिन्ह*

गुड़गांव विधानसभा में तीन प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने उपरांत अब 17 उम्मीदवार मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र कुमार ने सभी 17 उम्मीदवारों को

गुड़गांव विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा की मौजूदगी में चुनाव चिन्ह अलॉट किया। इसमें जननायक जनता पार्टी से अशोक जांगड़ा को चाबी, इंडियन नेशनल लोकदल से गौरव भाटी को ऐनक, आम आदमी पार्टी से निशांत आंनद को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी के मुकेश शर्मा को कमल का फूल, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से मोहित ग्रोवर को हाथ का निशान, जनसेवक पार्टी से अंकित अलग को कलम की निब सात किरणों के साथ, नेहरू जनहित कॉंग्रेस से जवाहर लाल को एयरकंडीशनर, भारतीय किसान पार्टी से राजेश को चारपाई,

निर्दलीय उम्मीदवार में अक्षत गैत को पानी का जहाज,

नरेंद्र कुमार को सिलाई मशीन, नरेंद्र कुमार बत्रा को बैट्समैन, नवीन गोयल को कांच का गिलास, महाबीर सिंह को मोतियों का हार, मुकेश शर्मा को ऑटो रिक्शा, संजय लाल को नागरिक,

सुनील को सीटी व सोहन लाल शर्मा को ट्रे का निशान अलॉट किया गया।

0000

Leave A Reply

Exit mobile version
türkiye nin en iyi reklam ajansları türkiye nin en iyi ajansları istanbul un en iyi reklam ajansları türkiye nin en ünlü reklam ajansları türkiyenin en büyük reklam ajansları istanbul daki reklam ajansları türkiye nin en büyük reklam ajansları türkiye reklam ajansları en büyük ajanslar